Wednesday, December 28, 2011

ek shayari

हथौड़ा खा कर भी वो, पायल ना बन सका,
भाषा थी कमजोर, शायर ना बन सका,
इस नाकाम आशिक का जनाजा भी; नंगे धड ही निकलेगा,
क्युकी,
चप्पल घीस कर भी वो चौधरी, दुपट्टा ना पा सका |

लव पे लहका है बहुबार

नहीं चाहते भी लव पे लहका है बहुबार,
वो बचपन की मस्ती, वो बचपन का प्यार,
जाति पाती से आगे, निकली थी वो किलकार,
शोशल नेटवर्किंग की बात तो दूर, ना डाकिया का पत्राचार ,
लिख इरादों को गुलाबों से, दफनाया था बहुबार, 
गूगल पे वरसों से ढूँढा, याहू पर भी कई बार ,
क्या पता की तुम मिलोगी फेसबुक पे ही यार ,
इजहार मुझे तो करना है, तुम राजपूत हो या भूमिहार ,
रब चाहा तो फिर निकलेगी, वो बचपन की किलकार |

बालहि उमरिया में

बालहि उमरिया में भटकल नजरिया, 
ओठवा जपे खाली तोहरे गुजरिया,
मुसुकी तोहर हमरा घोपेला कटरिया,
जियरा धड़के कईसे पूरी रे सोरहिया,

नियत बेईमान होखे, जिया परेशान होखे,
कईसे घुमाइब तोरा सनिचर बजरिया,
कट्ठा नीलाम होखे, बाबु परेशान होखे ,
चाहे बिकाइ हमर ललकी बकरिया,

गुंडन के बात से जब जिया घबड़ाला,
डरी के गोरिया तब बाहि में समाला,
एही से मुखिया चाचा रोज समझाला,
देखि ना सिनेमा ना त लव होई जाला.

दशहरे से देखइत-देखइत

दशहरे से देखइत-देखइत, बीत गेल फगुआ ,
बाबु हो अपना घरे कहियो अइले ना अगुआ
पढला ना लिखला खेलला ताली-पैना,
अब तुही बतावा कइसे तोरा मिली सुनैना ?

आइकल के अगुआ होशियार भ गइल बा ,
तभिये ता पपुआ के रेट बढ़ गइल बा,
भैसी ओकर छओ सेर दुधवा देवेला ,
खेतवा में कठमन केहुना उपजेला.

तू भी कुछ सिखा सुगनवा हमार,
दिल्ली में क ला नौकरी के जुगाड़,
फेर ता साले अगुआ के बदली विचार,
तोहरा दिलायेब हम सेकंड हैण्ड कार ,
लड़की के नाम पर समझौता ना करव,
हेरोइन जइसन देख के तबही रिश्ता जोड़ब.

पतझड़ के पत्ते


आज घर से ऑफिस आते वक्त मुझे पतझड़ के पत्तों से साक्षात्कार हुआ, अनुभव अति मर्मस्पर्शी था. उन्हें देख के ऐसा लगा जैसे वो कह रहे हो कि इस वृक्ष ने जबतक मुझे अपने मस्तक से लगाकर रखा, मैंने उसके लिए भरण-पोषण का कार्य किया परन्तु आज इसको मेरी जरुरत खत्म हो गयी और यह मुझे अपने मस्तक से उतार जमीं में गलने को छोड़ दिया हैं. क्या फर्क पड़ता हैं, मैं आज भी इसके लिए स्वयं को गला कर भोजन का स्रोत छोड़ जाती हूँ.
   क्या यह बात अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों पे लागू नहीं होता ???????    
    उक्त बातों के आलोक में मुझे माँ के द्वारा कही गयी गरुड पुराण की बात याद आ गयी. ममता से वशीभूत एक माँ भगवान के द्वारा प्रदान कीगयी मुक्ति के अवसर को त्याग देती हैं और नाना प्रकार के जिवात्मा रूप धारण कर अपने पुत्र को सेवा प्रदान करती हैं हलाकि पुत्र को इसका भान नहीं होता कि उसके नफरत की केंद्रबिंदु उसकी माँ, मानव शरीर त्यागने के वावजूद उसका ख्याल रख रही हैं.  

बड़ी ख्वाइश थी

बड़ी ख्वाइश थी,
कि तेरा नाम मेरे नाम के साथ आये,
डोली सजे कुछ ऐसी,
कि चढ़ने को तेरी सहेलियां भी ललचाए,
पर तुने तो प्रिये,
अपना चक्कर मैनेजर से चला डाला,
थका-हारा मैं भी,
खुद को यूजरनेम और तुझे पासवर्ड बना डाला|

Kuchh Aisa de de Sai

कुछ ऐसा रंग में हमें रंग दे मेरे साई कि,
शमसान की खामोशियाँ भी फीका ना लगे,
दर्द से ऐसी वास्ता करा दो मेरे साईं कि,
दर्द की हर दास्ताँ, एक बहाना लगे
नज़रें फेर के भी वो इस इत्मिनान से जाये कि,
मेरे दिल के तराजू पर भी वो बेवफा ना लगे,
तभी मेरे दिल ये अल्फाज निकलेगी कि,
साईं, तेरे जहाँ का मौसम बड़ा सुहाना लगे

Friday, December 02, 2011

FDI in retail chains

In any functioning democracy, the interest of 7% of total working population is a big electoral factor. The current hot topic regarding FDI (Foreign direct investment) in retail sector concerns with the interest of above mentioned 7% of population who are employed in trade sector and generates 14% of total GDP (Gross domestic product). Our effort will be here to analyze the consequences of such policy in Indian economy.

The trade sector in India can be regarded as unorganized sector because 98% of total trade volume takes place at very small scale which neither can neither regulated nor taxed because of its smaller size and mode of operation. Usually, they perform very locally and owned by private families.

As the trends across globe suggests the entry of retail stores wipe out these small players from the market and set up a competition between few giants. In this way, it will suck the job of above 7% of total working population. As a result, either they will be forced to go for sectorial shift or will be left in autarky to die.

This is the major concern, which is quoted in media to advocate in favor of existing trade sector in India. However, it would be unfair if we will not analyze the possible advantages. In a sense, a fear about foreign investment inherits from the colonial past of the country. If India really likes to claim itself as engine of global economy it has to be efficient at global standards.

Indian grocery supply-chain network is very skewed and inefficient. As a result, India has highest perishable wastage in the world. It should also be noted that India is globally infamous for its malnourished population. The entry of these large chains will make the procurement, processing and distribution of perishable goods more efficient.

During this year, we have seen the 700% change in prices of perishable goods in the journey from producers to consumers in case Tomato and Onion. Hopefully, this situation will improve after the entry of retails chains due more intense competition between players at macro level. Due to their organized structure, Government can easily regulate the prices offered to the farmer, which will improve the chronic situation of farmers. In case of access production, they can force these chains to buy stuff from farmers and store it. In contrary to current small players they can afford such risk due to better infrastructure and market strength.

Moreover, the sectorial shift of trading sector will be a slow process so it won’t create a kind of panic in those 7% working population. Last, but not the least it will increase the revenue generation of the government. Not only this, it will check the menace of local holders who create artificial demand in smaller markets. Finally, it will also check the cheap talks under asymmetry of information with local vendors. Consumers will get proper information about the product they buy and producers will get fair deal for the product they sell. At last, we have to get rid of hesitant mentality to enhance the efficiency for the better future of economy.